रवींद्रनाथ महतो ने किया अपने विस क्षेत्र का भ्रमण
नाला . झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मढालो, रांगासोला, फुटबेडि़या, मोहनपुर आदि गांवों का दौरा किया. वहीं प्रकाश बनर्जी के नेतृत्व में रवींद्र नाथ बनर्जी, आरके बनर्जी, अनिल मंडल, आलोक मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता अन्य दलों को छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके […]
नाला . झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मढालो, रांगासोला, फुटबेडि़या, मोहनपुर आदि गांवों का दौरा किया. वहीं प्रकाश बनर्जी के नेतृत्व में रवींद्र नाथ बनर्जी, आरके बनर्जी, अनिल मंडल, आलोक मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता अन्य दलों को छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर सोम राय, परिमल भंडारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.