20 क्विंटल धान जल कर राख

फोओ है 30 जाम 22 जला हुआ पुआल समेटते पीडित परिजनप्रतिनिधि, विद्यासागर सकलपुर गांव में अचानक पुआल में आग लगने से बीस क्विंटल धान जल कर राख हो गये. आग पोचन महतो के घर में लगी थी. ग्रामीणों कीमदद से आग पर काबू पाया जा सकता. इसमें पोचन महतो सामान्य रू प से झुलस गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:02 PM

फोओ है 30 जाम 22 जला हुआ पुआल समेटते पीडित परिजनप्रतिनिधि, विद्यासागर सकलपुर गांव में अचानक पुआल में आग लगने से बीस क्विंटल धान जल कर राख हो गये. आग पोचन महतो के घर में लगी थी. ग्रामीणों कीमदद से आग पर काबू पाया जा सकता. इसमें पोचन महतो सामान्य रू प से झुलस गये. ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जब तक वाहन पहुंचता ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. …………………………………………फोटो है 30 जाम 37 रेलवे ट्रेक के पास पदाधिकारी खोजी कु्त्ते की मदद से सुराग लगाते विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सहजपुर गांव के समीप रेलवे लाइन पर पुलिस ने एक शव को बरामद किया. मृतक राजकुमार मंडल का शव टुकड़ों मंे बंटा था. मृतक के घरवालों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी तथा खोजी कुत्ते की मदद से सुराग पाने का प्रयास किया गया. करामटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप उरांव ने इस घटना के संबंध मंे कई लोगों से पूछताछ की. घटना स्थल पर थाना प्रभारी बीडीओ प्रभाकर मिर्धा सहित पुलिस के जवान मौजूद थे. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक करौ थाना क्षेत्र के कोलडीह गांव का रहने वाला था. शव की पहचान उसके कपड़े तथा मोटरसाइकिल से हुई. शव को अंत्यपरीक्षण के उपरांत उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस जांच में जुटी में है.

Next Article

Exit mobile version