ओके… जबरन धान काटने का आरोप
जामताड़ा कोर्ट . बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सालपातड़ा गांव के निवासी प्रदीप हांसदा ने प्रेमजीत हांसदा सहित 13 व्यक्तियों पर जबरन धान काटने का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर प्रदीप ने सीजेएम के न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. उन्होंने कहा कि प्रेमजीत के लोग हथियार के साथ पहाड़गोड़ा के अर्जुनडीह खेत में आये […]
जामताड़ा कोर्ट . बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सालपातड़ा गांव के निवासी प्रदीप हांसदा ने प्रेमजीत हांसदा सहित 13 व्यक्तियों पर जबरन धान काटने का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर प्रदीप ने सीजेएम के न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. उन्होंने कहा कि प्रेमजीत के लोग हथियार के साथ पहाड़गोड़ा के अर्जुनडीह खेत में आये और धान की फसल काट कर ले गये. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसकी सूचना थाने को दी गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.