इग्नू की सत्रांत परीक्षा शुरू
मिहिजाम . रेलपार में कोरापाड़ा स्थित बदलाव फाउंडेशन द्वारा संचालित इग्नू के विशेष अध्ययन केंद्र में सोमवार से सत्रांत परीक्षा की शुरुआत हुई. परीक्षा दो जनवरी तक चलेगी. मिहिजाम केंद्र में 4587 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिसमें विभिन्न विषयों के छात्रों ने भाग लिया. इग्नू के कॉर्डिनेटर अरविंद कुमार ने बताया कि झारखंड तथा […]
मिहिजाम . रेलपार में कोरापाड़ा स्थित बदलाव फाउंडेशन द्वारा संचालित इग्नू के विशेष अध्ययन केंद्र में सोमवार से सत्रांत परीक्षा की शुरुआत हुई. परीक्षा दो जनवरी तक चलेगी. मिहिजाम केंद्र में 4587 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिसमें विभिन्न विषयों के छात्रों ने भाग लिया.
इग्नू के कॉर्डिनेटर अरविंद कुमार ने बताया कि झारखंड तथा जम्मू कश्मीर में हो रहे परीक्षा की तिथि में भी फेरबदल किया गया है. परिवर्तित समय के अनुसार दो दिसंबर को होने वाली परीक्षा 30 दिसंबर को होगी. नौ दिसंबर को होने वाली परीक्षा 31 दिसंबर को होगी. 20 दिसंबर को होने वाली परीक्षा दो जनवरी को होगी. मौके पर परीक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, ऑब्जर्वर प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, सबीता राय, सुबोध कुमार पोद्दार, विपिन कुमार सिंह परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त थे.