ओके… मनरेगा कर्मियों का मानदेय लंबित
विद्यासागर . प्रखंड के मनरेगा कर्मी की समस्याओं को लेकर सभी रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, बीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर की बैठक हुई. मनरेगा कर्मियों के बैठक में संघ के महासचिव ननी गोपाल दास ने कहा कि कम मानदेय होने से आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने वाला […]
विद्यासागर . प्रखंड के मनरेगा कर्मी की समस्याओं को लेकर सभी रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, बीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर की बैठक हुई. मनरेगा कर्मियों के बैठक में संघ के महासचिव ननी गोपाल दास ने कहा कि कम मानदेय होने से आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने वाला कर्मी स्वयं दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है. उन्होंने कहा कि हड़ताल अवधि का मानदेय भी लंबित है. प्रशासनिक दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मनरेगा कर्मियों ने विगत दो माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग की है. मौके पर तपन टुडू, विनोद हेंब्रम, आसिफ इकबाल, कासिम नौमानी, बुद्धिधर पांडेय, कमलदेव चौधरी, राजनारायण सिंह, मनोज सिंह, कौरेश अंसारी, बासुदेव किस्कू, प्रवीर मंडल, तालिब हसन, दुलाल मंडल, राजेश आदि मौजूद थे………………………फोटो : 2 जाम 15 बैठक करते मनरेगा कर्मी