ओके… मतदाता जागरूकता रैली निकाली
फोटो: 02 जाम 17 रैली विद्यासागर . करमाटांड़ प्रखंड स्थित तेतुलबंधा पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका एवं सेविका ने बच्चों के साथ मिलकर गांव-गांव तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली. वहीं सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने एक साथ मिल कर पूरे पंचायत तेतुलबंधा, सुनसुनडबरा, तेलीयाड़ी, फोफनाद, दशरथपुर, धरूवाडीह आदि गांवों […]
फोटो: 02 जाम 17 रैली विद्यासागर . करमाटांड़ प्रखंड स्थित तेतुलबंधा पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका एवं सेविका ने बच्चों के साथ मिलकर गांव-गांव तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली. वहीं सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने एक साथ मिल कर पूरे पंचायत तेतुलबंधा, सुनसुनडबरा, तेलीयाड़ी, फोफनाद, दशरथपुर, धरूवाडीह आदि गांवों में घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता रैली की. मौके पर शिला टुडू, संगीता देवी, बिजली देवी, अनिता देवी, पिंकी देवी, मूर्ति देवी, नीलम देवी, बबीता देवी आदि शामिल हुए.