ओके… बीपीओ ने की मनरेगा योजना की समीक्षा

फोटो: 02 जाम 18फतेहपुर . प्रखंड सभागार में बीपीओ पवन कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी पंचायतों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही बैठक में सभी रोजगार सेवक को दो दिनों के अंदर आधार सिडींग करने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायतवार एफटीओ की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

फोटो: 02 जाम 18फतेहपुर . प्रखंड सभागार में बीपीओ पवन कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी पंचायतों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही बैठक में सभी रोजगार सेवक को दो दिनों के अंदर आधार सिडींग करने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायतवार एफटीओ की समीक्षा की गयी. साथ ही पूर्ण योजनाओं में शत-प्रतिशत फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया. कार्य में तेजी लाने एवं महिला भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया. मौके पर एइ कुमार अनुराग, सहदेव टुडू, रोसे सर्वरंजन, मोबीन अंसारी, कमल मरांडी, राजकिशोर झा, मिर्जानुल हक उपस्थित थे.