ओके….ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग

मुरलीपहाड़ी . प्रखंड के चम्पापुर पंचायत में बेड़वा टोला में महीनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. ग्रामीण शंकर मोहली, अहमद हुसैन, सलीम के सर, सनाउल अंसारी ने बताया कि बिना बिजली के ढिबरी युग में जी रहे हैं. गांव में एनटीपीसी द्वारा विद्युतीकरण का कार्य तो जरूर किया गया. लेकिन घटिया ट्रांसफॉर्मर के कारण ज्यादा दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

मुरलीपहाड़ी . प्रखंड के चम्पापुर पंचायत में बेड़वा टोला में महीनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है. ग्रामीण शंकर मोहली, अहमद हुसैन, सलीम के सर, सनाउल अंसारी ने बताया कि बिना बिजली के ढिबरी युग में जी रहे हैं. गांव में एनटीपीसी द्वारा विद्युतीकरण का कार्य तो जरूर किया गया. लेकिन घटिया ट्रांसफॉर्मर के कारण ज्यादा दिन नहीं टिक पाया. ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारी से मिल कर कई बार ट्रांसफॉर्मर की मांग की. ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल जामताड़ा से ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.