जमीन हथियाने को लेकर महिला से मारपीट
मिहिजाम. केवटजाली स्थित पहाडि़या टोला में एक महिला को उसके रिस्तेदारों ने ही मारपीट कर सिर फोड़ दिया. मामले में घायल महिला ने मिहिजाम थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि भारती सेन व उनके पति मनोज दत्ता ने थाना में अपनी चाची कल्पना सेन, चाचा नारायण सेन एवं चचेरे भाई बबलू […]
मिहिजाम. केवटजाली स्थित पहाडि़या टोला में एक महिला को उसके रिस्तेदारों ने ही मारपीट कर सिर फोड़ दिया. मामले में घायल महिला ने मिहिजाम थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि भारती सेन व उनके पति मनोज दत्ता ने थाना में अपनी चाची कल्पना सेन, चाचा नारायण सेन एवं चचेरे भाई बबलू सेन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में भारती सेन ने बताया कि मैं अपने मायका में रहती हूं. मेरा कोई भाई नहीं होने के कारण मैं मायका में अपने पति के साथ रहती हूं. चाचा और चाची हमारे पिता की जमीन एवं घर को हथियाने के लिये हमें घर से भगाने को लेकर मारपीट की है. मंगलवार को बीना मतलब ही मुझे गाली-गलौज कर मेरे साथ मारपीट करने लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.