राष्ट्रीय लोक अदालत आज, उद्घाटन करेंगे जोनल जज

फोटो: 5 जाम 07 व्यवहार न्यायालय प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह जामताड़ा के जोनल जज हरिश चंद्र मिश्रा द्वारा दिन के साढ़े दस बजे किया जायेगा. इस बात की जानकारी डीएलएसए के सचिव प्रभाकर सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:01 PM

फोटो: 5 जाम 07 व्यवहार न्यायालय प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह जामताड़ा के जोनल जज हरिश चंद्र मिश्रा द्वारा दिन के साढ़े दस बजे किया जायेगा. इस बात की जानकारी डीएलएसए के सचिव प्रभाकर सिंह ने दी. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिये कुल नौ बैंचों का गठन किया गया. इनमें एमएसीटी, सिविल, क्रिमिनल मिस अपील, फेमिली कोर्ट, लैंड एक्यूजीशन, इलेक्ट्रीसिटी, बनांचल ग्रामीण बैंक, एनआइएक्ट 138, पुलिस एक्ट, जेजे बोर्ड के केस, पीएलए, नगर पंचायत, कंजूमर कोर्ट, सर्टिफिकेट केस आदि है. गठित बैंच में प्रधान जिला जज मनोरंजन कवि, प्रिंसिपल जज फे मली कोर्ट अर्जुन मोदी, सीजेएम सिद्धार्थ मंडल, सिविल जज एसएस फातमी, एसडीजेएम चौधरी एहसान मोइंज, जेएम प्रथम श्रेणी सूर्यमणि त्रिपाठी, चेयरमैन पीएलए महेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन कंजूमर फॉर्म मदन मोहन सिंह, डीसीओ अर्चना मेहता, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, नंदन कुमार सिन्हा, अनवर अंसारी, चंद्रशेखर सिंह, मुक्ता मंडल, त्रिलोचन पांडे, उमेश सिंह, स्नेहलता पांडे, धमेंद्र वर्मण, सुभोजित मुखर्जी, संचिता दा, सोमनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, श्यामशंकर प्रसाद यादव, लक्ष्मी दुबे, पीएलए के सदस्य सत्य प्रकाश कात्यायन बैंच के सदस्य बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version