िआके :::: सिविल सोसाइटी की विचार गोष्ठी आठ को
मुरलीपहाड़ी . प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्लोबल विजन संस्था कार्यालय में सिविल सोसाइटी के सदस्यों की बैठक कुंदन सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें आठ दिसंबर को मतदाता जागरूकता को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन उच्च विद्यालय नारायणपुर में करने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिये सभी […]
मुरलीपहाड़ी . प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्लोबल विजन संस्था कार्यालय में सिविल सोसाइटी के सदस्यों की बैठक कुंदन सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें आठ दिसंबर को मतदाता जागरूकता को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन उच्च विद्यालय नारायणपुर में करने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिये सभी लोगों से मतदान कराने के लिये अभियान चलाना तय किया है. इस अवसर पर नारायण पोद्दार, अहमद हुसैन, पंकज वैद्य, मदन पोद्दार, अरविंद वर्मा, सत्य नारायण मंडल, राजेश तिवारी, अमरनाथ मिश्रा, विनोद सिंह आदि थे.