प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जामा : जामा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव प्रेक्षक जीआर खरात ने निर्वाची पदाधिकारी रोबिन टोप्पो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, विवेक कुमार सुमन के साथ जामा प्रखंड के पांच मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया. मतदान केंद्र संख्या 187 मध्य विद्यालय भैरोपुर, 181 मध्य विद्यालय चिकनियां, 173 उत्क्रमित मध्य विद्यालय विचकोड़ा, 169 प्राथमिक विद्यालय कैराबनी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:01 AM
जामा : जामा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव प्रेक्षक जीआर खरात ने निर्वाची पदाधिकारी रोबिन टोप्पो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, विवेक कुमार सुमन के साथ जामा प्रखंड के पांच मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया. मतदान केंद्र संख्या 187 मध्य विद्यालय भैरोपुर, 181 मध्य विद्यालय चिकनियां, 173 उत्क्रमित मध्य विद्यालय विचकोड़ा, 169 प्राथमिक विद्यालय कैराबनी व 160 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशमाहा का निरीक्षण किया.
इस बाबत मतदान केंद्र भवन की स्थिति, पेयजल सुविधा, शौचालय, बिजली व रैंप आदि का निरीक्षण किया. साथ ही बीएलओ से मतदाता संबंधी व विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न् भोजन की जानकारी ली. मौके पर बीपीआरओ अनिल कुमार खवाड़े व हरगौरी प्रसाद राउत उपस्थित थे.
वहीं चुनाव को लेकर रामगढ़ थाना के सामने सभी प्रकार के वाहनों की जांच की गयी. मौके पर कागजात व डिग्गी की जांच की गयी. मौके पर दंडाधिकारी निर्मल कुमार सिंह, पारा मिलिट्री के जवान मौजूद थे. इसके अलावा रामगढ़ विकास भवन में शुक्रवार को सभी बीएलओ की बैठक आयोजित हुई. बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाता परची व कलेंडर का वितरण किया गया. सभी बीएलओ को तीन दिसंबर तक मतदाताओं के घरों में मतदाता परची पहुंचाने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version