ओके… बादुड़मारा ने किया खिताब पर कब्जा

फोटो: 6 जाम 37 पुरस्कार देते बीडीओ व अन्य नाला . स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मैच बादुड़मारा बनाम कुसुमदहा के बीच खेला गया. जिसमें बादुड़मारा टीम एक गोल से विजय होकर खिताब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:02 PM

फोटो: 6 जाम 37 पुरस्कार देते बीडीओ व अन्य नाला . स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मैच बादुड़मारा बनाम कुसुमदहा के बीच खेला गया. जिसमें बादुड़मारा टीम एक गोल से विजय होकर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. बीडीओ ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल टीम व खेल प्रेमी मतदान को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए अपने घर-परिवार के सदस्यों, आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करें. प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन सुब्रत चौधरी ने किया. अवसर पर बीइइओ मर्शीला सोरेन, स्वीप कोषांग के कनीय अभियंता सरयू रविदास, एचएन शर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह, अबरार अहमद खान, रेफरी कृष्णा मुर्मू, विपद वरण कविराज, महेश्वर घोष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version