झाविद प्रत्याशी के पक्ष में दौरा
विद्यासागर . झाविद प्रत्याशी सूरज मंडल की जीत सुनश्चित कराने के लिए सारठ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विभिन्न इलाकों का दौरा किया. करमाटांड़ पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि 12 पंचायत में सेक्टर प्रभारी दौरा करना है. प्रत्येक गांव मंे 15 कार्यकर्ता लोगों के संपर्क मंे […]
विद्यासागर . झाविद प्रत्याशी सूरज मंडल की जीत सुनश्चित कराने के लिए सारठ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विभिन्न इलाकों का दौरा किया. करमाटांड़ पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि 12 पंचायत में सेक्टर प्रभारी दौरा करना है. प्रत्येक गांव मंे 15 कार्यकर्ता लोगों के संपर्क मंे रहेंगे तथा उन्हें पार्टी के विचारधारा से अवगत करायें. मौके पर बरमुंडी, सीताकाटा, करमाटांड पंचायत, तेतुलबंधा, फोफनाद, अलगचुआ, मटटांड, बागबेर, बारादाहा, ताराबहाल, मोहनपुर, नवाडीह, दुमदुमी आदि के लिए प्रभारी की घोषणा किया. मौके पर विनोद मंडल, सुधाकर मंडल, सुजीत कुमार गौतम, काशी यादव, चंद्र किशोर पंडित, राजेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.