कई गांवों में नहीं है सड़क व पुल-पुलिया

नारायणपुर : सरकार की उदासीनता कहिए या जन प्रतिनिधियों की. क्षेत्र के कई गांव है ऐसे हैं जहां आज भी आवागमन के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कही सड़क नहीं है तो कही पुल-पुलिया का अभाव है. प्रखंड क्षेत्र के पोस्ता पंचायत के अर्जुनडीह गांव में रजैया नदी पर पुलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 9:02 PM

नारायणपुर : सरकार की उदासीनता कहिए या जन प्रतिनिधियों की. क्षेत्र के कई गांव है ऐसे हैं जहां आज भी आवागमन के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कही सड़क नहीं है तो कही पुल-पुलिया का अभाव है. प्रखंड क्षेत्र के पोस्ता पंचायत के अर्जुनडीह गांव में रजैया नदी पर पुलिया के अभाव में अर्जुनडीह, पोखरिया समेत कई गांव के ग्रामीण को लंबी दूरी तय कर मुख्यालय आना होता है. बताते चले कि आदीवासी बाहुल्य इस गांव की आबादी करीब एक हजार से अधिक है. ग्रामीणों ने इस जोरिया पर पुल निर्माण की मांग की है. क्या कहते हैं ग्रामीण इस संबंध में ग्रामीण नुनुआ मरांडी ने बताया कि आदीवासी गांवों के विकास से सरकार को कोई लेना-देना ही नहीं है.

वकील मुर्मू ने कहा कि गांव के लोगों लंबी दूरी तय कर अपने जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. बेटवा मुर्मू ने कहा कि हमारी समस्याओं से सरकार को कोई लेना-देना ही नहीं है. सरकार को आदीवासी इस्तेमाल की चीज नजर आती है. लक्खी राम मुर्मू ने कहा कि इसे लेकर गांव के मुखिया द्वारा सरकार को पुल निर्माण के लिए कई बार लिखा गया. लेकिन समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हकीम मुर्मू ने कहा कि पुल के अभाव में गांव की महिला शिक्षा से वंचित रह जाती है. देवीसर मुर्मू ने कहा कि राज्य में आदीवासी वोट बैंक की ढिकरा सभी पिटते हैं

क्या कहते हैं मुखिया : इस संबंध में पंचायत के मुखिया राजेंद्र हेंब्रम ने कहा कि गांव की समस्या से अवगत हूं. पंचायत में पुल निर्माण हेतु फंड का अभाव है. फंड मिलते ही पुल निर्माण कर दिया जायेगा. साथ ही इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version