कांग्रेस प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
फोटो : 7 जाम 36 जनसंपर्क अभियान चालाते डॉ इरफानजामताड़ा. कांग्रेस पार्टी के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को चंदाडीह लखनपुर, मिरगा, सबनपुर, केंदुआडीह, पलटा, बोरवा, बागाबांध आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से […]
फोटो : 7 जाम 36 जनसंपर्क अभियान चालाते डॉ इरफानजामताड़ा. कांग्रेस पार्टी के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को चंदाडीह लखनपुर, मिरगा, सबनपुर, केंदुआडीह, पलटा, बोरवा, बागाबांध आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से क्षेत्र में कुछ विकास नहीं हुआ है. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, जिवेश्वर मिश्रा, अजित दुबे, बिजय दुबे, अभय पांडे, रहमान अंसारी आदि उपस्थित थे.