ओके… अगर मैं विधायक होता
फोटो : 8 जाम 30 दिलीप यादवजामताड़ा . जामताड़ा शहर के सुभाष चौक पर मिठाई दुकान चलाने वाले दिलीप यादव का कहना है कि अगर मैं विधायक होता तो सबसे पहले बेरोजगारी दूर करता. यहां के लोगों को रोजगार का उपलब्ध कराता. उसके बाद शिक्षा को मजबूत करता तथा स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करते. छात्र-छात्राओं […]
फोटो : 8 जाम 30 दिलीप यादवजामताड़ा . जामताड़ा शहर के सुभाष चौक पर मिठाई दुकान चलाने वाले दिलीप यादव का कहना है कि अगर मैं विधायक होता तो सबसे पहले बेरोजगारी दूर करता. यहां के लोगों को रोजगार का उपलब्ध कराता. उसके बाद शिक्षा को मजबूत करता तथा स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करते. छात्र-छात्राओं के लिए अच्छे स्कूल, कॉलेज स्थापित करने का काम करता. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी भी काफी पिछड़े हैं. गांव में विकास नहीं हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का काम करता.