अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज
जामताड़ा कोर्ट . एसीजेएम एसएस फातमी के न्यायालय में एक नाबालिग द्वारा अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. शहजपुर गांव के मुन्ना हेंब्रम सहित तीन व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. पीडि़ता ने अपने आवेदन में कहा कि गांव के ही मुन्ना ने कंचनबेड़ा रासडंगाल मेले से बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया. […]
जामताड़ा कोर्ट . एसीजेएम एसएस फातमी के न्यायालय में एक नाबालिग द्वारा अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. शहजपुर गांव के मुन्ना हेंब्रम सहित तीन व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. पीडि़ता ने अपने आवेदन में कहा कि गांव के ही मुन्ना ने कंचनबेड़ा रासडंगाल मेले से बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया. कई दिनों तक दुष्कर्म किया. इस क्रम में मुन्ना उसे चित्तरंजन शहर ले गया.