ओके… स्वीप कार्यक्र म की विद्यालयवार समीक्षा
मुरलीपहाड़ी . प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र घाटी लखनपुर, चैनपुर बेसिक में सीआरपी राघवेंद्र नारायण सिंह एवं सोहन कुमार ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रधानाध्यापकों से कहा गया कि शिशु पंजी प्रपत्र पुस्तिका को 20 दिसंबर के पूर्व अद्यतन करें. बताया गया कि इन कार्यों को करते हुए विद्यालय संचालन अच्छी तरह […]
मुरलीपहाड़ी . प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र घाटी लखनपुर, चैनपुर बेसिक में सीआरपी राघवेंद्र नारायण सिंह एवं सोहन कुमार ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रधानाध्यापकों से कहा गया कि शिशु पंजी प्रपत्र पुस्तिका को 20 दिसंबर के पूर्व अद्यतन करें. बताया गया कि इन कार्यों को करते हुए विद्यालय संचालन अच्छी तरह हो. अनुश्रवण के दौरान जिन विद्यालयों में किसी प्रकार की कोताही देखी गयी तो कार्रवाई के लिये पदाधिकारी को लिखा जायेगा. सीआरपी ने बताया कि बैठक में जो प्रधानाध्यापक अनुपस्थित है उनका एक दिन का मानदेय काटने के लिये लिखा जायेगा. मौके पर जानकी दास, मनसुन खातुन, अजित ओझा, अबुल हसन, अघनु राय, बंशीधर रजक, अनंत चौबे, बहादुर राय आदि उपस्थित थे.