नर्सों को दिया टीका का प्रशिक्षण

फोटो: 10 जाम 02 प्रशिक्षण लेते नर्स प्रतिनिधि, कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेंटावैलेंट टीका का प्रशिक्षण नर्सों को दिया गया. जिसमें सीएचसी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्रों के नर्सों ने भाग लिया. चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में पेंटावैलेंट टीका वर्तमान हेपेटाइटिस बी और डीपीटी की प्राथमिक सारणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

फोटो: 10 जाम 02 प्रशिक्षण लेते नर्स प्रतिनिधि, कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेंटावैलेंट टीका का प्रशिक्षण नर्सों को दिया गया. जिसमें सीएचसी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्रों के नर्सों ने भाग लिया. चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में पेंटावैलेंट टीका वर्तमान हेपेटाइटिस बी और डीपीटी की प्राथमिक सारणी का स्थान लेगा. इसके लिये संस्थागत प्रसवों में जन्म के 24 घंटों के भीतर दी जाने वाली हेपेटाइटिस बी खुराक पहले की तरह जारी रहेगी. इसलिये 16 से 24 माह और 5 से 6 वर्ष की होने पर लगने वाले डीपीटी बुस्टर टीके पहले की तरह जारी रहेंगे. उन्होंने सभी नर्सों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अमल करने का निर्देश दिया. मौके पर बिजेंद्र लाल, मनोज प्रजापति, श्रीराम मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version