महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीसी ने कहा

फोटो है 10 जाम 10 संबोधित करते उपायुक्त , 11 छात्राऐं संवाददाता, जामताड़ा विधानसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से जामताड़ा महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने किया. मतदाता जागरू कता सभा में उपायुक्त श्री सिंह ने संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

फोटो है 10 जाम 10 संबोधित करते उपायुक्त , 11 छात्राऐं संवाददाता, जामताड़ा विधानसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से जामताड़ा महिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने किया. मतदाता जागरू कता सभा में उपायुक्त श्री सिंह ने संबोधित करते हुए छात्राओं व शिक्षकों से अपील किया की जिनके नाम मतदाता सूची में है वे 20 दिसंबर को मतदान जरूर करें तथा जिनके नाम नहीं है वैसे लोग अपने घर परिवार और पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि एक-एक वोट मूल्यवान है. इसे व्यर्थ न होने दें, वोट दें और लोगों को भी प्रेरित करें. मौके पर छात्राओं द्वारा जामताड़ा शहर में विशाल रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर डीइओ अरविंद कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद थे.