मेरे अंदर भी कांग्रेसी खून है : जीतन राम मांझी

नारायणपुर : भारत में सांप्रदायिक ताकतें एक बार फिर सिर उठाकर बोल रही है. देश को मोदी ने तो अपने झूठे वादे से लोगों को ठग लिया है. यह बात पूरी दुनिया के लोग जानते हैं. ये बातें बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पबिया मंे आयोजित चुनावी सभा के संबोधन में कही. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

नारायणपुर : भारत में सांप्रदायिक ताकतें एक बार फिर सिर उठाकर बोल रही है. देश को मोदी ने तो अपने झूठे वादे से लोगों को ठग लिया है. यह बात पूरी दुनिया के लोग जानते हैं. ये बातें बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पबिया मंे आयोजित चुनावी सभा के संबोधन में कही.

श्री मांझी जामताड़ा विधान सभा प्रत्याशी डा इरफान अंसारी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे. उन्होंने कहा : हम सबको झारखंड को बचाना है. देश में गृह युद्ध का खतरा बढ़ेगा भारत में विविध जाति, धर्म, समुदाय के लोग निवास करते हैं, लेकिन मोदी संपूर्ण देश को कॉमन सिविल कोड लाकर इसमें परिवर्तन करना चाहती है. इससे देश में गृह युद्ध होगा. देश एक बार फिर विभाजन की ओर बढ़ रहा है, जिसे हम सबको मिल कर रोकना है.

कहा कि मेरे अंदर भी कांग्रेस का खून दौड़ता है. मैंने भी 15 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में काम किया. मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि बतायें राज्य में 10 वर्षो तक भाजपा का शासन रहा, फिर भी झारखंड राज्य एक नंबर का नहीं बन सका क्यों. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि राज्य में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो आदिवासी, मुसलिमों व दलितों के विकास के लिये कई कारगर कदम उठायें जायेंगे.

राज्य के सभी गरीबों को टेलीविजन दिया जायेगा, ताकी मोदी की क्षूठे वादे का खेल लोग देख सकें. कार्यक्रम को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी आदि संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, रफीक अनवर, हाजी नियामत अली, सुनील कुमार राय, आजाद अंसारी, देवानंद सिंह, राजेंद्र हेंब्रम , लखिंद्र मरांडी, अभय पांडेय, कमल महतो, विरबल अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो : 10 जाम 06 संबोधित करते माझी ,

Next Article

Exit mobile version