झामुमो प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा
फतेहपुर . झामुमो प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो ने नाला विधान सभा के पालोजोरी, सटकी, नगरी, बाबुपुर सहित दर्जनो गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर श्री महतो ने ग्रामीणों से कहा कि अलग राज्य गुरूजी की देन है और झारखंड का विकास झामुमो ही कर […]
फतेहपुर . झामुमो प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो ने नाला विधान सभा के पालोजोरी, सटकी, नगरी, बाबुपुर सहित दर्जनो गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर श्री महतो ने ग्रामीणों से कहा कि अलग राज्य गुरूजी की देन है और झारखंड का विकास झामुमो ही कर सकती है. युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यहित में कार्य कर रही है जो केंद्रीय पार्टी को हजम नहीं हो रही है. श्री सोरेन के 14 माह में हुए विकास कार्य को देखकर विपक्षी घबरा गयी है.