ओके :::::: इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की बैठक में बोले क्षेत्रीय सचिव

फोटो : 13 जाम 08 बैठक करते परिषद के सदस्यप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस इयरएमसी द्वारा शाखा परिषद की बैठक हुई. जिसमें एनएफआइआर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पीएल मिश्रा ने कहा कि रेलवे में केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण की योजना को आरंभ कर दिया है. सिविल इंजीनियरिंग, मेडिकल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 PM

फोटो : 13 जाम 08 बैठक करते परिषद के सदस्यप्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस इयरएमसी द्वारा शाखा परिषद की बैठक हुई. जिसमें एनएफआइआर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पीएल मिश्रा ने कहा कि रेलवे में केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण की योजना को आरंभ कर दिया है. सिविल इंजीनियरिंग, मेडिकल, मिनिस्ट्रीयल, विद्युत, स्कूल सभी विभागों में अव्यवस्था चरम पर है. इसे दुरुस्त करने के बजाय बंद करने की साजिश रची जा रही है. इसके लिए हमलोगों को एक साथ होकर आंदोलन करना पड़ेगा. अवसर पर चितरंजन स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक, इआरएमसी के कार्यकारी समिति सदस्य सुनील दत्ता, सीआरएमसी अध्यक्ष बीबी सोनार, सीतारामपुर शाखा सचिव अमीन मंडल, अध्यक्ष आरएन प्रसाद, आरके प्रसाद, एके झा, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version