ओके… चार को मनायेंगे सोहराय पर्व

जामताड़ा . आदिवासी बालिका छात्रावास के सभा कक्ष में एक बैठक हीरालाल हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सोहराय पर्व मनाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चार जनवरी को जामताड़ा महाविद्यालय में सोहराय पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रेम चांद सोरेन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

जामताड़ा . आदिवासी बालिका छात्रावास के सभा कक्ष में एक बैठक हीरालाल हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सोहराय पर्व मनाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चार जनवरी को जामताड़ा महाविद्यालय में सोहराय पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रेम चांद सोरेन, दुर्गा सोरेन, रामलाल मुर्मू, अभिजीत हांसदा, नीलम मुर्मू, शांति मरांडी, मीना बास्की, राजीव रंजन, बाहामुनी सोरेन, रेखा बास्की, खुशबू हेंब्रम, ललीता मुर्मू, उबिलाल टुडू, धनंजय टुडू, नरेश मुर्मू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version