ओके…. मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

फोटो: 14 जाम 05 उदघाटन करते बीडीओ विद्यासागर . सघन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मिशन मैदान में किया गया. जिसका उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने फीता काट कर किया. करमाटांड़ बनाम तेतुलबंधा के बीच मैच हुआ. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करमाटांड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

फोटो: 14 जाम 05 उदघाटन करते बीडीओ विद्यासागर . सघन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मिशन मैदान में किया गया. जिसका उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने फीता काट कर किया. करमाटांड़ बनाम तेतुलबंधा के बीच मैच हुआ. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करमाटांड़ टीम ने नौ विकेट खोकर 12 ओवर में 62 रन बनाया. जवाबी पारी में तेतुलबंधा टीम ने तीन विकेट खोकर नौ ओवर में विजय हासिल की. मैन ऑफ द मैच राजू पंडित को दिया गया. कार्यक्रम में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते हुए बीडीओ ने सभी को 20 दिसंबर को शत-प्रतिशत मतदान कराने में सहयोग करने को कहा. अंपायर सनोज मंडल व रमेश शर्मा रहे. सेमी फाइनल कासीटांड़ बनाम अलगचंुवा के बीच खेला जायेगा. प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप उरांव एवं बीडीओ ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कार दिये. मौके पर संयोजक भरत मंडल, सुबल शर्मा, सजल गुप्ता, श्यामदेव मंडल, दिनेश मंडल, अजय शर्मा, जगरनाथ मंडल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version