कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने मांगे वोट

जामताड़ा. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चला कर मतदाताओं से सहयोग करने की अपील की. मौके पर क्षेत्र के रानीडीह, जबरदाहा, रघुनाथपुर, कांसीटांड़, पहरूडीह, मोहनपुर, पबिया, दक्षिण बहाल, जियाजोरी, बागजोरी, श्यामपुर, बिरग्राम, चालना सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:02 AM

जामताड़ा. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चला कर मतदाताओं से सहयोग करने की अपील की. मौके पर क्षेत्र के रानीडीह, जबरदाहा, रघुनाथपुर, कांसीटांड़, पहरूडीह, मोहनपुर, पबिया, दक्षिण बहाल, जियाजोरी, बागजोरी, श्यामपुर, बिरग्राम, चालना सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष वोट करने की अपील की. मौके पर रफिक अनवर, शिवधन मुर्मू, सहदेव मुर्मू, निशापति हांसदा, प्रभु मंडल, विनोद क्षत्रिय, गुल मोहम्मद, इमामुदीन अंसारी, वैद्य प्रकाश सिंह, जिवेश्वर मिश्रा, अजित दुबे, बिजय दुबे आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version