ओके….तय राशि से अधिक खर्च होने पर मतदान कर्मियों पर होगी कार्रवाई

प्रतिनिधि, नारायणपुर विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित राशि का ही खर्च करे. यदि कोई मतदाता तय राशि से अधिक खर्च करता है तो इसे अपराध मान कर उस प्रत्याशी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह बातें पदाधिकारी सुभाष मिस्त्री ने कही. श्री मिस्त्री सोमवार को प्रखंड कार्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:02 AM

प्रतिनिधि, नारायणपुर विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित राशि का ही खर्च करे. यदि कोई मतदाता तय राशि से अधिक खर्च करता है तो इसे अपराध मान कर उस प्रत्याशी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह बातें पदाधिकारी सुभाष मिस्त्री ने कही. श्री मिस्त्री सोमवार को प्रखंड कार्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने क्षेत्र के देवलवाड़ी चंदाडीह लखनपुर आदि बूथों का जायजा लिया. वहीं बीडीओ राम नारायण सिंह को कई अहम दिशा निर्देश दिये. ……………………फोटो : 15 जाम 50कैप्सन- जानकारी प्राप्त करते ऑब्जर्वर सुभाष मिस्त्री.