मतदाताओं का रखे विशेष ख्याल : बीडीओ
फोटो: 15 जाम 07 प्रतिनिधि, नाला विधानसभा निर्वाचन 2014 के सफल क्रियान्वयन एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए नाला विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र 20 मॉडल बूथों एवं 5 वेब कास्टिंग बूथ तथा अल्पसंख्यक बहुल मतदान वाले मतदान केंद्रों पर विशेष रूप […]
फोटो: 15 जाम 07 प्रतिनिधि, नाला विधानसभा निर्वाचन 2014 के सफल क्रियान्वयन एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए नाला विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र 20 मॉडल बूथों एवं 5 वेब कास्टिंग बूथ तथा अल्पसंख्यक बहुल मतदान वाले मतदान केंद्रों पर विशेष रूप मतदाताओं को सहयोग करने की अपील की गयी. वोट के दिन यदि किसी बूथ पर इवीएम में कोई गड़बड़ी हो तो प्रतिनियुक्त रोजगार सेवक तत्काल वहां जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये. मौके पर मनोज मंडल, शांतिपद गोप, गौतम कुमार, गिरिधारी मंडल, रोसे तापस मंडल, स्वाधीन घोष, आशिष घोष, निर्मल कोल व सोमनाथ आदि उपस्थित थे.