ओके… भाई पर लगाया धान लुटने का आरोप
जामताड़ा कोर्ट . सीजेएम सिद्धार्थ मंडल के न्यायालय में हाबू चौधरी ने धान की फसल लुटने का मामला दर्ज कराया. हाबू ने अपने भाई हीरू चौधरी सहित तीन व्यक्तियों पर 10 मन धान लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है. हाबू और हीरू बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मझलाचाला गांव का निवासी है. हाबू ने […]
जामताड़ा कोर्ट . सीजेएम सिद्धार्थ मंडल के न्यायालय में हाबू चौधरी ने धान की फसल लुटने का मामला दर्ज कराया. हाबू ने अपने भाई हीरू चौधरी सहित तीन व्यक्तियों पर 10 मन धान लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है. हाबू और हीरू बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मझलाचाला गांव का निवासी है. हाबू ने बताया कि धान की फसल को लुटने से मना करने पर जान से मारने की धमकी भाई और उसके साथ आये तीन व्यक्तियों ने दी.