यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल
फतेहपुर : जामताड़ा-दुमका मुख्य पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चापुड़िया व दिघीरिया गांव की सीमा पर एक यात्री बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. यह बस गोड्डा जा रही थी. बस के चालक का नियंत्रण गाड़ी पर हट गया इस कारण बस एक पेड़ से जा टकरायी. इस टक्कर से […]
फतेहपुर : जामताड़ा-दुमका मुख्य पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चापुड़िया व दिघीरिया गांव की सीमा पर एक यात्री बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. यह बस गोड्डा जा रही थी. बस के चालक का नियंत्रण गाड़ी पर हट गया इस कारण बस एक पेड़ से जा टकरायी.
इस टक्कर से बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना के बाद चालक वहां से फरार हो गया जबकि वहन का खलासी एवं आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.