बासुकिनाथ : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोरचा के सात नेताओं पर विश्वनाथ राय, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू लाहा, संजय झा, अनूपलाल मंडल, रामकृष्ण दत्ता, अजय झा एवं नागेंद्र ततवा पर जमांबदी रैयत ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है.
थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के जमाबंदी नं.20 के दाग संख्या-137 एवं 138 में झामुमो पार्टी द्वारा आमसभा की गयी. जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. मामले में नवाडीह के जमांबदी रैयत चंडी चरण प्रसाद, रितेश कुमार सिन्हा, अनंत प्रसाद एवं श्याम प्रसाद ने एआरओ सह बीडीओ से लिखित शिकायत की थी. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार दास के आदेश पर भादवि की धारा 188 एवं संपत्ति विरूपन अधिनियम तीन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.