जामताड़ा व मिहिजाम शहर में शांतिपूर्ण रहा मतदान

जामताड़ा/ मिहिजाम . विधानसभा चुनाव के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरीपाड़ा के बूथ संख्या 200 व 201 में दृष संकल्प संस्था द्वारा मतदाताओं को फूल देकर सम्मानित किया गया. वहीं जामताड़ा कॉलेज सहित दर्जनों बूथ का निरीक्षण डीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह व एसपी नागेंद्र चौधरी ने किया. मिहिजाम नगर पंचायत के भी दर्जनों बूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:02 PM

जामताड़ा/ मिहिजाम . विधानसभा चुनाव के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरीपाड़ा के बूथ संख्या 200 व 201 में दृष संकल्प संस्था द्वारा मतदाताओं को फूल देकर सम्मानित किया गया. वहीं जामताड़ा कॉलेज सहित दर्जनों बूथ का निरीक्षण डीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह व एसपी नागेंद्र चौधरी ने किया. मिहिजाम नगर पंचायत के भी दर्जनों बूथ का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया. मिहिजाम बालिका मध्य विद्यालय पालबगान में बदलाव फाउंडेशन संस्था द्वारा मतदाताओं को चाय व चॉकलेट दिया गया. संस्था की आशा राठौर मौके पर मौजूद थी. जामताड़ा शहर के गायछांद, जेबीसी उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में सुबह से ही मतदान का उत्साह देखा गया. मिहिजाम के राजकीय कृत हाइस्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, कानगोई उमवि, पुराना एनएससी, मालपाड़ा मध्य विद्यालय, हलुदकनाली विद्यालय, कोड़ापाड़ा मध्य विद्यालय, कानगोई मध्य विद्यालय के बूथों पर सुबह से दोपहर तक मतदाताआंे को वोट डालते देखा गया. मिहिजाम के सीमा क्षेत्र पश्चिम बंगाल होने के कारण सीमा को सील कर दिया गया था. समीप पर पुलिस के जवान मुस्तैद थे.

Next Article

Exit mobile version