ओके…. मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर किया मतदान
मुरलीपहाड़ी . क्षेत्र के प्राय सभी मतदान केद्रों में मतदान प्रारंभ होने के समय से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. सुरक्षा बलों की तैनाती एवं प्रशासन की चुस्त मॉनीटरिंग के कारण कही किसी प्रकार की घटना नहीं हुई. बूथ नंबर 35 उप्रवि यदुडीह में इवीएम मशीन खराब हो जाने से एक घंटा देर […]
मुरलीपहाड़ी . क्षेत्र के प्राय सभी मतदान केद्रों में मतदान प्रारंभ होने के समय से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. सुरक्षा बलों की तैनाती एवं प्रशासन की चुस्त मॉनीटरिंग के कारण कही किसी प्रकार की घटना नहीं हुई. बूथ नंबर 35 उप्रवि यदुडीह में इवीएम मशीन खराब हो जाने से एक घंटा देर से मतदान आरंभ हुआ. वही उप्रवि पहाड़पुर में मतदाता एवं सुरक्षा बलों के बीच हल्की नोक-झोंक हुई. इसके अलावे आधा दर्जन मतदान केद्रों के कई मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग नहीं कर पाया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार ऐसे मतदाता समय पर मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच पाये थे.