ओके… प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
फोटो: 20 जाम 36,37,38,39,40,41,42 जामताड़ा . जामताड़ा विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद प्रत्याशी अपने-अपने जीत को लेकर आश्वस्त है.जामताड़ा विधानसभा क ी जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान किया है. -झामुमो प्रत्याशी विष्णु प्रसाद भैयाप्रदेश में स्थायी सरकार के मद्देनजर जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट […]
फोटो: 20 जाम 36,37,38,39,40,41,42 जामताड़ा . जामताड़ा विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद प्रत्याशी अपने-अपने जीत को लेकर आश्वस्त है.जामताड़ा विधानसभा क ी जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान किया है. -झामुमो प्रत्याशी विष्णु प्रसाद भैयाप्रदेश में स्थायी सरकार के मद्देनजर जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है.- भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल- विधानसभा में 10 वर्षो से विकास का कोई काम नहीं हुआ है. जिस कारण जनता ने परिवर्तन करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है.- कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी……………………………………………….नाला विधानसभा क्षेत्र से उनके विकास कार्यों को देखते हुए जनता ने भाजपा को वोट दिया है. -भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा नाला की जनता भ्रष्टाचार से तंग आकर भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए झामुमो के पक्ष में वोट दिया है. – झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतोप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के विकास कार्य देख कर तथा स्थानीय सभी पार्टी के झूठे आश्वासन से तंग आकर झाविमो के पक्ष में वोट दिया है.- झाविमो प्रत्याशी माधव चंद्र महतो क्षेत्र के विकास को लेकर एवं गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए भाकपा के पक्ष में वोट दिया है. – भाकपा प्रत्याशी कन्हाई माल पहाडि़या