ओके… खलिहान में लगी आग
बिंदापाथर . रविवार को बिंदापाथर पंचायत के सिमलबाड़ी गांव में गोपाल महतो के खलिहान में अचानक आग लग गयी. खलिहान में रखा करीब 15 हजार रुपये का धान व पुआल जलकर राख हो गया. गोपाल महतो ने बताया कि बिचाली से लगे करीब 10 क्वींटल धान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण पता […]
बिंदापाथर . रविवार को बिंदापाथर पंचायत के सिमलबाड़ी गांव में गोपाल महतो के खलिहान में अचानक आग लग गयी. खलिहान में रखा करीब 15 हजार रुपये का धान व पुआल जलकर राख हो गया. गोपाल महतो ने बताया कि बिचाली से लगे करीब 10 क्वींटल धान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. पीडि़त ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.