ओके…जलछाजन कमेटी की बैठक
फोटो 21 जाम 51 बैठक में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीप्रखंड के रजवारडीह ग्राम में मां तारा जलछाजन समिति की बैठक हुई. इसमें समिति के कई सदस्य शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता राजेश कुमार तिवारी ने की. सदस्यों ने बिंदुवार कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की. निर्णय लिया गया कि समिति के पोषक क्षेत्र के सभी ग्रावों में स्वयं […]
फोटो 21 जाम 51 बैठक में उपस्थित लोगप्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीप्रखंड के रजवारडीह ग्राम में मां तारा जलछाजन समिति की बैठक हुई. इसमें समिति के कई सदस्य शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता राजेश कुमार तिवारी ने की. सदस्यों ने बिंदुवार कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की. निर्णय लिया गया कि समिति के पोषक क्षेत्र के सभी ग्रावों में स्वयं सहायता समूह का गठन करने में सदस्य सक्रिय भूमिका निभायेंगे. समूह का गठन 15 दिनों में पूरा करने की बात कही गयी. साथ ही डीपीआर टीम द्वारा जो योजना लिया गया है उसको बैठक में प्रस्तुत किया गया. मौके पर नीलम ओझा, अरुण चंद्र रजक, लालमनी मंडल, खुशबू देवी, आशालता देवी, बैद्यनाथ दास, भीमलाल राय, मंगन पहाडि़या मौजूद थे.