ओके… एक शिक्षक के भरोसे 114 बच्चों का भविष्य

फतेहपुर . फतेहपुर पंचायत सह मुख्यालय को छोड़ शेष पंचायत में शिक्षा का हाल काफी बुरा है. फतेहपुर में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं है. लेकि न ग्रामीण अंचलों में शिक्षकों की घोर कमी है. गेडि़या शैक्षणिक अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय तिलाकी इस विद्यालय में कुल 114 बच्चों की पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

फतेहपुर . फतेहपुर पंचायत सह मुख्यालय को छोड़ शेष पंचायत में शिक्षा का हाल काफी बुरा है. फतेहपुर में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं है. लेकि न ग्रामीण अंचलों में शिक्षकों की घोर कमी है. गेडि़या शैक्षणिक अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय तिलाकी इस विद्यालय में कुल 114 बच्चों की पढ़ाई मात्र एक सरकारी शिक्षक के भरोसे है. विद्यालय का हाल : राजकीय मध्य विद्यालय तिलाकी में शिक्षकों का रिक्त पदों की संख्या सात है. लेकिन एकमात्र शिक्षक चंद्रकांत झा 114 विद्यार्थी को पढ़ाते हैं. श्री झा को एमडीएम से लेकर बीआरसी का काम देखना पड़ता है. क्या कहते हैं बच्चे सावित्री कुमारी, कांचन मिर्धा, सजन बाउरी, अष्टम बाउरी आदि ने बताया कि विद्यालय में विषयवार शिक्षकों का घोर अभाव है. यहां जल्द शिक्षकों को पदस्थापित किया जाय ताकि हम बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके. क्या कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीण बामापद महतो, राजू कुमार, मनोज कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में जल्द ही शिक्षकों को पदस्थापित किया जाय ताकि हमारे बच्चे को सही शिक्षा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version