ओके ::: चैनपुर का होमियोपैथिक औषधालय बीमार
नहीं है चिकित्सकएक साल से लगा है तालाफोटो: 21 जाम 10 बंद अस्पताल, 11,12,13 प्रतिक्रिया देते ग्रामीणप्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीनारायणपुर प्रखंड का राजकीय होमियो पैथिक औषधालय चैनपुर इन दिनों बीमार चल रहा है. इसमें करीब एक साल से ताला लगा है. इस कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है.वर्षों से खाली है चिकित्सक का पदयहां […]
नहीं है चिकित्सकएक साल से लगा है तालाफोटो: 21 जाम 10 बंद अस्पताल, 11,12,13 प्रतिक्रिया देते ग्रामीणप्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीनारायणपुर प्रखंड का राजकीय होमियो पैथिक औषधालय चैनपुर इन दिनों बीमार चल रहा है. इसमें करीब एक साल से ताला लगा है. इस कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही है.वर्षों से खाली है चिकित्सक का पदयहां वर्षों से चिकित्सक का पद खाली है. इसके बावजूद कुछ वर्ष तक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही थी. लेकिन एक वर्ष से यहां चिकित्सक तो दूर औषधालय खोलने के लिये कर्मचारी तक नहीं है. बंद पड़े औषधालय से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. क्या कहते हैं ग्रामीणमस्तान अंसारी, हलीम अंसारी, अली हुसैन ने बताया कि औषधालय के बंद रहने से लोगों को चिकित्सा के लिये धनबाद, जामताड़ा जाना पड़ रहा है. वर्षों पूर्व इस औषधालय की व्यवस्था इतनी दुरुस्त थी कि यहां दर्जनों गांव के लोग दवा एवं इलाज के लिये आते थे. ग्रामीणों ने यहां चिकित्सक की पोस्टिंग कराने की मांग की है. क्या कहते हैं जनप्रतिनिधिमुखिया पान हांसदा ने कहा कि औषधालय के बंद हो जाने की सूचना जिला के अधिकारी को दी गयी है. लेकिन इस दिशा में आवश्यक पहल नहीं हो पायी. पुन: उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह से मिलकर यहां चिकित्सक क ी पदस्थापित की मांग की गयी है.