ओके ::: केंदपाड़ा गांव में सड़क नहीं

नाला . पहाड़ की तलहटी पर बसा आदिवासी गांव केंदपाड़ा विकास से कोसों दूर है. यहां सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल आदि आधारभूत सुविधाओं नहीं है.आदिवासी गांव प्रखंड मुख्यालय से महज 10 किमी दूर है. इस गांव में कुल 50 घर है. सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. गांव से विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 9:02 PM

नाला . पहाड़ की तलहटी पर बसा आदिवासी गांव केंदपाड़ा विकास से कोसों दूर है. यहां सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल आदि आधारभूत सुविधाओं नहीं है.आदिवासी गांव प्रखंड मुख्यालय से महज 10 किमी दूर है. इस गांव में कुल 50 घर है. सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. गांव से विद्यालय की दूरी लगभग दो किमी है. नन्हें बच्चे विद्यालय जाने में कतराते हैं. यहां बिजली के खंभे, ट्रांसफॉर्मर आदि लगवाये गये थे, लेकिन एक महीने के बाद ही खराब हो गया. उपमुखिया उज्ज्वल पाल ने कहा कि समस्या प्रखंड एवं जिला से संंबंधित हैं. इस बारे मंे उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया है. पंचायत का आवंटन से यथा संभव कार्य कराया जायेगा. ग्रामीण अजीत कुमार टुडू, सुनील किस्कू, गोविंद किस्कू, बाबूश्वर किस्कू, प्रमानंद टुडू, हीरालाल टुडू आदि समस्त ग्रामीणों ने गांव तक सड़क, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version