ओके ::: साप्ताहिक हाट में सुविधाएं नगण्य

फोटो : 21 जाम 60 ,पशु हाट प्रतिनिधि, नारायणपुरनारायणपुर बाजार मे लगने वाला साप्ताहिक हाट में सुविधाएं नगण्य है. जबकि राजस्व दो लाख रुपये प्राप्त होता है. यहां दुकानदार व पशु व्यापारियों को लिये एक अच्छा-सा शेड तक नहीं है. व्यापारी सिदिक अंसारी, जगदीश राय, समशुल अंसारी, भगलू शेख ने बताया कि हटिया में दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:02 PM

फोटो : 21 जाम 60 ,पशु हाट प्रतिनिधि, नारायणपुरनारायणपुर बाजार मे लगने वाला साप्ताहिक हाट में सुविधाएं नगण्य है. जबकि राजस्व दो लाख रुपये प्राप्त होता है. यहां दुकानदार व पशु व्यापारियों को लिये एक अच्छा-सा शेड तक नहीं है. व्यापारी सिदिक अंसारी, जगदीश राय, समशुल अंसारी, भगलू शेख ने बताया कि हटिया में दुकान लगाने और व्यापार करने पर प्रति सप्ताह निर्धारित शुल्क देते हैं. जितने वर्षों से राजस्व उगाही काम होता रहा है. यदि उसी राशि से हटिया शेड निर्माण और इसकी मरम्मत का कार्य किया जाता तो किसी प्रकार कि असुविधा नहीं रहती. लंबे समय से हम लोगों के मांग पर सरकार के स्तर पर अबतक विचार नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version