मतगणना पर टिकी सबकी निगाहें
जामताड़ा : ज्यों-ज्यों मतगणना की तिथि नजदीक आने लगी है प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज होने लगी है. 23 दिसंबर को मतगणना होगी. जामताड़ा विधानसभा एवं नाला विधानसभा के इवीएम को जामताड़ा के उदलबनी स्थित महिला प्रोद्योगिकी महाविद्यालय में रखा गया है. पुलिस बल 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं. इसके […]
जामताड़ा : ज्यों-ज्यों मतगणना की तिथि नजदीक आने लगी है प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज होने लगी है. 23 दिसंबर को मतगणना होगी. जामताड़ा विधानसभा एवं नाला विधानसभा के इवीएम को जामताड़ा के उदलबनी स्थित महिला प्रोद्योगिकी महाविद्यालय में रखा गया है.
पुलिस बल 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त उक्त स्ट्रांग रूप केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जो केंद्र में पहुंचने वाले लोगों को अपने कैमरा में कैद कर रहा है. केंद्र के बाहर विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा पंडाल बनाकर अपने स्तर से भी निगरानी में लग गये हैं. 23 दिसंबर को स्ट्रांग रूम में मतगणना सुबह आठ बजे से होगा.
दोनों विधानसभा के सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा केंद्र में रखे इवीएम का शील खोला जायेगा तथा आठ बज कर 30 मिनट से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की गिनती की सभी तैयारी पूरी कर ली है.
लोगों को मतगणना की पल पल की जानकारी के लिए देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एसएमएस की व्यवस्था की गयी है. कोई व्यक्ति 9835788929 में अपना नाम और मोबाइल नंबर एसएमएस कर चुनाव परिणाम की की जानकारी प्राप्त कर सक ता है. चुनाव नतीजे को लेकर चौक-चौराहों पर अभी से ही चर्चाओं का बजार गरम है. अब देखना यह है कि जामताड़ा विधानसभा और नाला विधानसभा में आम जनता ने किसके सिर ताजपोशी की है.