25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा में मिले 24 नये मामले, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 83

जामताड़ा में 24 नये मामले

जामताड़ा : जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से पढ़ रहा है. हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. बावजूद इसके संक्रमण के प्रसार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जामताड़ा जिला में 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 15 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने का काम किया है. 24 नए केस मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमण का आंकड़ा 331 हो गया है.

वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 81 हो गई है. जबकि कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 248 हो गया है. 24 नए संक्रमित मरीज मिलने और 15 के डिस्चार्ज होने की पुष्टि एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने की है. कोरोना संक्रमित पाए गए नए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में देर रात तक आइसोलेट कर दिया गया है.

24 संक्रमितों में जामताड़ा से सबसे अधिक मिला 8 संक्रमित मरीज, 14 रैपिड टेस्ट में मिले पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के मामले में जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र से शनिवार को 8 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फतेहपुर प्रखंड से 6 संक्रमित मरीज, कुंडहित से 2 संक्रमित मरीज, नाला प्रखंड से 5 संक्रमित मरीज तथा नारायणपुर से एक संक्रमित मरीज मिला है.

सभी संक्रमित मरीजों की पहचान कोविड टीम के द्वारा कर ली गई है, और उन्हें ट्रैक कर कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल उदल बनी ने आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. शनिवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में 16 की जांच रैपिड एंटी जैन किट्स से जांच पॉजिटिव पाई गई है. जबकि 8 की रिपोर्ट ट्रनैट जांच में पॉजिटिव मिला है.

15 ने कोरोना को मात सम्मानपूर्वक होने वाले मरीजों को किया डिस्चार्ज

दूसरी ओर राहत भरी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को 15 पूर्व से इलाजरत संक्रमित मरीजों की सैंपल जांच की गई. जिसमें 15 लोगों ने कोरोना को हराने का काम किया है. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद 15 कोरोना वारियर्स को कोविड-19 अस्पताल से सम्मान पूर्वक तालियों की गड़गड़ाहट से विदाई दी गई. मौके पर पूरी कोविड-19 टीम मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें