profilePicture

ओके… चिरेका में मनाया गया सुशासन दिवस

फोटो: 25 जाम 05 बैठक करते अधिकारी मिहिजाम . चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सुशासन दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस संबंध में एक बैठक प्रशासनिक भवन के बैठक कक्ष में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य विद्युत अभियंता हरिंद्र राव ने की. उन्होंने इस दिन के महत्व को समझाया. जनता की शिकायतों का अधिक तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

फोटो: 25 जाम 05 बैठक करते अधिकारी मिहिजाम . चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सुशासन दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस संबंध में एक बैठक प्रशासनिक भवन के बैठक कक्ष में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य विद्युत अभियंता हरिंद्र राव ने की. उन्होंने इस दिन के महत्व को समझाया. जनता की शिकायतों का अधिक तेजी के साथ निवारण और शासन में सुधार लाने पर जोर दिया. दैनिक कार्य निष्पादन करने में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता एवं तत्परता लाने पर बल दिया.मौके पर मुख्य कार्मिक अधिकारी पीसी नायक, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए महापात्र, मुख्य अभियंता बीआर कंवर, महाप्रबंधक के सचिव एनडी शाक्यावर, उप महाप्रबंधक आर मौर्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version