ओके..त्रुटि पूर्ण प्रतिवेदन के लिए पीठासीन पदाधिकारी से कारण बताओ

जामताड़ा . जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित पीठासीन पदाधिकारी द्वारा त्रुटि पूर्ण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर कारणपृच्छा किया गया है. संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को पत्र लिखा है. उपायुक्त को दिये गये पत्र में कहा गया है कि मतदान कें द्र संख्या 136, 230, 245 एवं 256 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:03 PM

जामताड़ा . जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित पीठासीन पदाधिकारी द्वारा त्रुटि पूर्ण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने पर कारणपृच्छा किया गया है. संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को पत्र लिखा है. उपायुक्त को दिये गये पत्र में कहा गया है कि मतदान कें द्र संख्या 136, 230, 245 एवं 256 के पीठासीन पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदन को त्रुटि पूर्ण उपलब्ध कराया गया था. जिसके कारण मतगणना के दिन इवीएम में संलग्न प्रपत्र 17 ‘ग’ में त्रुटि रहने से उक्त मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल तथा अभिकर्ता निलांबर मंडल द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी थी. हालांकि उस दौरान मतदान केंद्रों के संबंध में 17 ग की दूसरी प्रति एवं पीठासीन पदाधिकारी की डायरी से मिलान कर आपत्ति का निराकरण कर दिया गया था. पत्र में कहा गया है कि संबंध में मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी से कारणपृच्छा करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version