ओके….दुखिया मंदिर में सजने लगी दुकानें

फोटो : 26 जाम 54 करमदाहा स्थित दुखिया महादेव का मंदिर प्रतिनिधि, नारायणपुरकरमदाहा के दुखिया महादेव मंदिर में मकर संक्रांति के एक दिन बाद से 15 दिवसीय मेला आरंभ होगा. इसे लेकर स्थान आरक्षित करने के लिए दुकानदारों में अभी से ही होड़ लग गयी है. बताते चले कि मेले में सैकड़ों दुकानदार बाहर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 10:03 PM

फोटो : 26 जाम 54 करमदाहा स्थित दुखिया महादेव का मंदिर प्रतिनिधि, नारायणपुरकरमदाहा के दुखिया महादेव मंदिर में मकर संक्रांति के एक दिन बाद से 15 दिवसीय मेला आरंभ होगा. इसे लेकर स्थान आरक्षित करने के लिए दुकानदारों में अभी से ही होड़ लग गयी है. बताते चले कि मेले में सैकड़ों दुकानदार बाहर से भी आते हैं. दुकानदार भीखु राय ने बताया कि पिता जी भी यहां बहुत पहले से दुकान लगाते आ रहे हैं.