जामताड़ा: असम में उग्रवादियों द्वारा दर्जनों आदिवासियों की निर्मम हत्या के विरोध में जामताड़ा जुवान क्लब द्वारा घटना की घोर निंदा करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
मौके पर जुवान क्लब के सदस्यों ने जेबीसी स्कूल प्रांगण में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर अर्जुन सोरेन ने कहा कि सरकार आदिवासियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये ताकि दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके.
वहीं विरोध मुखर होता देख कइयों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की भी बात कही. कहा सरकार इस मामले में ठोस कार्रवाई करें और दोषियों को सजा दें नहीं तो बाध्य होकर आंदोलन करेंगे. मौके पर नाजीर सोरेन, लखिंद्र मुर्मू, बासुदेव मरांडी, सिकंदर टुडू, पंचानंद सोरेन, कामली मरांडी, केरामुनी मुर्मू, शिवानी बेसरा सहित कई लोग मौजूद थे.