13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृदा स्वास्थ्य दिवस पर 25 किसान मित्र हुए सम्मानित

जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर में मृदा स्वास्थ्य दिवस पर किसान मित्रों को सम्मानित किया गया.

फतेहपुर. जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर में मृदा स्वास्थ्य दिवस पर किसान मित्रों को सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि में प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू, डीएओ लव कुमार उपस्थित थे. प्राचार्या डाॅ प्रीति श्रीवास्तव ने 25 किसानों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. बताया कि मृदा जांच से संबंधित दिए गये टास्क के लिए उन्होंने स्नातकोत्तर शिक्षक, रसायन विज्ञान, योगेश महावर एवं विज्ञान शिक्षक मोहम्मद जफीर आलम को प्रभार दिया था. दोनों ने बहुत सुनियोजित तरीके से छात्र-छात्राओं के साथ मिलक 50 किसान मित्रों के मृदा की जांच की. पोषक तत्व की जानकारी प्राप्त कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड निकाला. प्रमुख अरविंद मुर्मू ने मिट्टी की महत्ता पर प्रकाश डाला. डीएओ ने क्विज कराकर बच्चों को उत्साहित किया. कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सविता कुमारी ने की. वरीय शिक्षक जितेंद्र पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर जिला कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष सुप्रिया सिंह, तकनीकी सहायक राज कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें