मिहिजाम. चित्तरंजन के बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल मेंं क्रॉसकंट्री रेस का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. क्रॉसकंट्री रेस बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल प्रांगण से शुरू हुआ. रेस स्कूल से आरंभ होकर रीवर रोड होते हुए 20 नंबर स्ट्रीट पार कर धावकों का दल 50 नंबर स्ट्रीट होते हुए फतेहपुर ग्रांउड होते हुए पुनः स्कूल प्रांगण पहुंचा. रेस में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया. रेस की अगुवाई प्राचार्या कुलजीत कौर, बीआरएस एजुकेशनल सोसायटी के सचिव एसके मार्गों व तीरदांज कपिल ने की. आयोजन में स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है