जामा में ठंड से तीन मरे
जामा : जामा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में ठंड से 24 घंटे के अंदर तीन लोगों के मौत होने की खबर है. छैलापाथर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य 38 वर्षीय सिनंद मुमरू की ठंड लग जाने से मौत हो गयी. सिनंद हेमंतपुर गांव का रहने वाला था. वहीं खटंगी से दुमका आकर रिक्शा चलनाकर जीवन […]
जामा : जामा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में ठंड से 24 घंटे के अंदर तीन लोगों के मौत होने की खबर है. छैलापाथर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य 38 वर्षीय सिनंद मुमरू की ठंड लग जाने से मौत हो गयी. सिनंद हेमंतपुर गांव का रहने वाला था. वहीं खटंगी से दुमका आकर रिक्शा चलनाकर जीवन यापनल करने वाले चंद्रमोलेश्वर हांसदा की मौत होने की सूचना है. ठंड लगने पर वह बीचकोड़ा गांव के पास गिर गया था.
इसके अलावा चिकनियां पंचायत के जरजोखा में ज्योतिन टुडू के एक वर्षीय बेटी की भी ठंड लग जाने से मौत हो गयी. इस तरह संताल परगना में अब तक कुल 10 लोगों की मौत ठंड लगने से हो गयी है.